Maharana Pratap’s descendant passes away: महाराणा प्रताप के वशंज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ (Mahendra Singh Mewar) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। महेंद्र सिंह मेवाड़ कुछ समय से बीमार थे और उनका उदयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान उनका रविवार को अस्पताल में निधन हो गया। महेंद्र सिंह मेवाड़ 16वीं सदी के राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज थे।
पढ़ें :- Gold-Silver Price Today : शादी के सीजन सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका,जानें आज का ताजा रेट
महेंद्र सिंह मेवाड़ (Mahendra Singh Mewar), महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ (Maharana Bhagwat Singh Mewar) के सबसे बड़े पुत्र थे, जो 1955 से 1971 तक उदयपुर रियासत के शासक थे, जब तक भारत सरकार ने शाही उपाधियां समाप्त नहीं की थीं। महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे।
उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे।” उन्होंने आगे लिखा, “उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया। समाज कल्याण के उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!”
सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे। उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2024
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी