Maharashtra Assembly Speaker: महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को लेकर भी तस्वीर साफ हो गयी है। भाजपा की ओर से इस पद के लिए विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) के नाम पर मुहर लगायी गयी है। नार्वेकर दूसरी बार इस ज़िम्मेदारी को संभालेंगे।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक राहुल नार्वेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर दोबारा आवेदन पत्र भरेंगे। उनके पास लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। इससे पहले नार्वेकर जुलाई 2022 में विधानसभा स्पीकर बनें थे। वह शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला टालने और मीडिया को इंटरव्यू देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
बता दें कि शिवसेना से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले राहुल नार्वेकर बाद में एनसीपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव मावल से लड़ा, लेकिन वह शिवसेना के श्रीरंग बारने से हार गए। साल 2019 के चुनाव से पहले नार्वेकर भाजपा में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव में कोलाबा से विधायक चुने गए। नार्वेकर, एनसीपी नेता और विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामराजे निंबाळकर के दामाद हैं।