Maharashtra Congress : महाराष्ट्र कांग्रेस अंदर अंदर चल रही रस्सा कस्सी का खेल जनता के सामने आ गया । सूबे के एक बड़े कांग्रेसी नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की आपसी तनातनी से राज्य में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) के साथ चल रही तनातनी के बाद थोराट यह कदम उठाया है। एक दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया था। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालासाहेब थोराट ने नाना पटोले पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ऐसी स्थिति में वे काम नहीं कर पाएंगे।
खबरों के अनुसार,थोराट ने पार्टी अध्यक्ष को भेजे गए अपने पत्र के साथ इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेज दिया है। थोराट ने कहा कि वह हाल ही में हुए नासिक विधान परिषद के चुनाव के सिलसिले में पार्टी के अंदर हुई राजनीति से परेशान थे। नासिक विधान परिषद के चुनाव में सत्यजीत तांबे निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे। सत्यजीत तांबे और थोराट रिश्तेदार हैं। उस समय तांबे ने कांग्रेस पर उनके परिवार और बालासाहेब थोराट को बदनाम करने का आरोप भी लगाया था।
दूसरी तरफ नाना पटोले ने भी थोराट के पत्र को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल थोराट के पत्र की कोई जानकारी नहीं है।