Maharashtra News: महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक हलचल अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जिसको लेकर एकनाथ शिंदे ने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वहीं उधर, उद्धव ठाकरे सरकार ने बागी विधायकों को ठहरने के लिए डिप्टी स्पीकर हो चिट्ठी लिखी है।
पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें
मुंबई बाँबस्फोट घडवून निष्पाप मुंबईकरांचा जीव घेणाऱ्या दाऊदशी थेट संबंध असणाऱ्यांना हिंदुहृदयसम्राट वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे यांची शिवसेना समर्थन कशी करू शकते…?
यालाच विरोध म्हणून उचललेलं हे पाऊल; आम्हा सर्वांना मृत्यूच्या दारात घेऊन गेले तरी बेहत्तर..#MiShivsainik @rautsanjay61— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 26, 2022
शिवसेना के नेता संजय राउत ने अपने बयान में कहा कि उद्धव ठाकरे निश्चित रूप से जीतेंगे लेकिन नारायण राणे और राज ठाकरे जो भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊंगा? मैं प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए गोवा जाता हूं। क्या मैं उन देशद्रोहियों के चेहरे देखने के लिए गुवाहाटी जाऊंगा? मैं एक शिव सैनिक हूं, और आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा।
पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत
एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट होगा। जिसके माध्यम से सभी इस फैसले को आसानी ने सुन सकेगें।