Maharashtra night curfew: देश में कोरोना वायरस और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ते जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही ओमिक्रॉन की चपेट में भी लोग तेजी से आ रहे हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय कर दिया गया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
वहीं, अब महाराष्ट्र सरकार ने आज रात यानी 24 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। उद्धव सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के लिए रात 9 से सुबह 6 बजे तक का समय तय किया है। इसके साथ ही शासन ने कोरोना की नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में अब होटल-रेस्तरां को 50 फीसदी लोगों के बैठने की क्षमता के साथ संचालित करना अनिवार्य है।