Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार का बड़ा दावा, NCP पार्टी और सिंबल पर ठोंका दावा

Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार का बड़ा दावा, NCP पार्टी और सिंबल पर ठोंका दावा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। अजित पवार (Ajit Pawar) समेत 9 एनसीपी नेता शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि, अभी सरकार में और मंत्री शामिल हो सकते हैं। आज विकास को महत्व देना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी के खिलाफ बिखरा हुआ है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा विधायक दल की मीटिंग 25 नवंबर को बुलाई! शपथ समारोह 26 तारीख को

अजित पवार  (Ajit Pawar) ने कहा कि पार्टी हमारे साथ है और एनसीपी के नए लोगों को मौका मिलेगा। आगे कोई भी चुनाव होगा वो चुनाव हम पार्टी के सिंबल में लड़ेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि, 2019 में हमने उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। ऐसे में अब कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अजित पवार (Ajit Pawar) ने साफ कर दिया कि वो एनसीपी के रूप में सरकार को अपना समर्थन दिए हैं।

छगन भुजबल का बड़ा दावा
इय दौरान छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत करते हुए छगन भुजबल ने कहा कि, हम लोगों ने एनसीपी के दौर पर सरकार को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के काम की तारीफ की और कहा कि बीते दिनों शरद पवार ने भी कहा था कि सरकार में मोदी आयेंगे। ऐसे में हमें उनके साथ मिलकर काम करना चाहिए।

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
. अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली
. छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली
. दिलीप वलसे पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ
. हसन मुशरीफ ने मंत्री पद की शपथ ली
. धनंजय मुंडे ने ली मंत्री पद की शपथ
. अदिति तटकरे ने ली मंत्री पद की शपथ
. धर्मराव आत्राम ने मंत्री पद की ली शपथ
. संजय बाबुराव बनसोडे ने ली मंत्री पद की शपथ
. अनिल पाटिल ने मंत्री पद की ली शपथ

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

 

 

Advertisement