Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गयीं हैं। कुछ देर पहले ही अजित पवार ने ट्विटर और फेसबुक से एनसीपी का झंडा हटा लिया है। ऐसे में जल्द ही महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अजित पवार जल्द ही भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा विधायक दल की मीटिंग 25 नवंबर को बुलाई! शपथ समारोह 26 तारीख को
इन सब खबरों के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने सिर्फ अटकलें बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस बारे में सिर्फ मीडिया में बात हो रही है। पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए अजित चुनाव में व्यस्त हैं। इस बीच, अजित ने फेसबुक और ट्विटर से एनसीपी का बैनर हटा दिया है। वे कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अजीत के साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं।
2019 में भी भाजपा के साथ गए थे अजित पवार
बता दें कि, इससे पहले भी 2019 में अजित पवार (Ajit Pawar) भाजपा के साथ गए थे। वो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लिए थे लेकिन 48 घंटों में ही फडणवीस और पवार की सरकार गिर गई थी। उस वक्त दावा किया गया कि अजित पवार के साथ अधिकतर विधायकों का समर्थन है लेकिन शरद पवार ने पासा पलट दिया था।