नई दिल्ली। साल 2008 से अब तक आईपीएल में चेन्नई की फ्रेंचाइजी के लिए टीम की कप्तानी करने वाले भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। 26 मार्च से शुरु होने जा रहे आईपीएल के 15वें सत्र में धोनी टीम में सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आयेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान टीम के शानदार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। आईपीएल के अगामी सत्र में जडेजा के हांथों में टीम की कमान होगी।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
Official Statement #WhistlePodu #Yellove @msdhoni @imjadeja — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
साल 2008 से थे कप्तान
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
साल 2008 में जब आईपीएल का आगाज भारत में हुआ था। उस पहले सत्र से पिछले सत्र तक धोनी ने ही चेन्नई की टीम की कमान संभाली। इस समय काल के दौरान मैच फिक्सिंग के मामले के कारण चेन्नई की टीम पर दो साल तक प्रतिबंध लगा था। उस दौरान नई टीम के रुप में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पुणे सुपरजांइंट्स की टीम ने धोनी को कप्तानी सौंपी। धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है।
लेकिन टीम की खराब प्रदर्शन के कारण धोनी एक साल तक ही पुणे की कप्तानी कर पाये। टीम ने अगले साल उनकी जगह आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंप दी। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी सफल टीम रही। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम के हांथों चार खिताब लगे हैं। चेन्नई के बाद सबसे ज्यादा यानि पांच बार खिताब जितने वाली टीम मुंबई इंडियंस है।
ये साल हो सकता है धोनी का अंतिम आईपीएल
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद ये कयास लगने भी शुरु हो गये हैं कि शायद आईपीएल का 15वां सत्र उनके कैरियर का अंतिम सत्र हो। इस सत्र के बाद धोनी आईपीएल में खेलते नजर नहीं आयेंगे। ता दें कि दो दिनों के बाद यानि 26 मार्च से आईपीएल शुरु हो रहा है। टूर्नामैंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेला जायेगा।