Mahindra Electric SUV: आटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mahindra & Mahindra की नई Electric SUV 400 ने बाजार में धूम मचा दी है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के दीवाने धड़ा घड़ इसकी बुकिंग कर रहे है। महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च के बाद से 15,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक्सयूवी 400 को केवल 4 दिनों में 10,000 बुकिंग मिली थी। इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल पहली 5,000 बुकिंग के लिए 16.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई थी।
पढ़ें :- 2025 Kia Seltos Hybrid : 2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड का ऐसा होगा लुक,जानें इंटीरियर और पावरट्रेन
महिन्द्रा जल्द ही XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों में बदलाव की घोषणा करेगी। महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को दो वेरिएंट्स – EC और EL में पेश किया गया है, जिसमें दो इंजन हैं। इसमें पहला 34.5 kWh की बैटरी और दूसरे में 39.4 kWh की बैटरी मिलती है। जिसमें फुल चार्ज पर क्रमश:375 किमी और 456 किमी (एमआईडीसी) की रेंज मिलती है। EC वैरिएंट 3.3 kW या 7.2 kW AC चार्जर के साथ आता है और टॉप-स्पेक EL वैरिएंट में 7.2 kW AC चार्जर मिलता है।