Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra & Mahindra Investment : महिंद्रा & महिंद्रा EV मार्केट में करेगी इतने हजार करोड़ का निवेश, कई इलेक्ट्रिक लॉन्च होंगे

Mahindra & Mahindra Investment : महिंद्रा & महिंद्रा EV मार्केट में करेगी इतने हजार करोड़ का निवेश, कई इलेक्ट्रिक लॉन्च होंगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahindra & Mahindra Investment : कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा electric vehicle मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए कई हजार करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। फंड्स के लिए global investors से बातचीत की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, महिंद्रा समूह ने कहा है कि वह 2025 तक 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगा।

पढ़ें :- Good news for EV buyers : दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 31 मार्च तक बढ़ी, जानिए अपनी बचत

खबरों के अनुसार, Mahindra Group Electric Vehicles (ईवी) यूनिट के लिए 5,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी में है। इसके लिए ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) और कुछ अन्य वैश्विक निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है। यदि Mahindra Electric Automobile पर चर्चा अनुकूल निष्कर्ष पर पहुंचती है, तो british financier भारतीय समूह में अपना दूसरे दौर का निवेश करेगा।

सूत्रो के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि सौदे का मूल्यांकन फंडिंग के पिछले दौर की तुलना में 10-15% अधिक होने की संभावना है, जिसमें महिंद्रा की ईवी सहायक कंपनी का मूल्य 70,070 करोड़ था। ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) ने इससे पहले जुलाई 2022 में 1,925 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे। इतनी ही राशि महिंद्रा द्वारा इक्विटी के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी में निवेश की जानी थी।

Advertisement