नई दिल्ली। इन दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO की नई RevX सीरीज को भारत के बाजार में launch किया है। इस नई सीरीज में दो ट्रिम लेवल – M और A पेश किए गए हैं। इस कार में RevX M वेरिएंट XUV 3XO के MX2 ट्रिम पर बेस्ड है और MX1 और MX3 के बीच का वैरिएंट है। इसमें बॉडी कलर ग्रिल, डुअल-टोन रूफ,वहीं 16-इंच ब्लैक व्हील कवर्स और C-पिलर व टेलगेट पर RevX बैजिंग मिलती है। इसके फीचर्स के क्या कहने। हर मामले में कम रेट में शानदार सवारी। इसके हर पार्ट की अपनी अलग खूबियां हैं।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लैक लेदरेट सीट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, कीलेस एंट्री, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, रियर AC वेंट्स, USB पोर्ट, इलेक्ट्रिक ORVMs, M(O) वेरिएंट में अतिरिक्त रूप से इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX माउंट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि Mahindra XUV 3XO को भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
इंजन
Mahindra XUV 3XO RevX M वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
शानदार लुक
इंटीरियर फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल-टोन थीम, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लैक लेदरेट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AdrenoX OS के साथ इंफोटेनमेंट, Alexa कनेक्टिविटी, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, TPMS, रियर डिफॉगर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस लिये ये कार लोगों की ख़ास पसंद है।