‘Maidan’ Trailer launched: अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब मेकर्स ने मैदान का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
आपको बता दें, इसके बाद अजय देवगन के फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए. डायरेक्टर बोनी कपूर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले हैं.
डायरेक्टर बोनी कपूर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले हैं। यह स्पोर्ट्स ड्रामा लंबे समय से स्क्रीन पर रिलीज होने का इंतजार कर रहा था, अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, जैसे इस साल मैदान का इंतजार खत्म हुआ.
फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह काफी दिलचस्प है और आपको देखने में काफी मजा आएगा. यह फिल्म पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी बताती है, जिनका किरदार अजय देवगन ने निभाया है. फिल्म में जावानीस अभिनेत्री प्रियामणि भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। ट्रेलर देखने के बाद ये कहना गलत होगा कि फिल्म की कहानी दिलचस्प होगी.