अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में बड़ा हादसा हुआ है। अयोध्या में सरयू नदी में 12 लोगों के डूबने की खबर है। ये बड़ा हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के 12 लोग सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान कर रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ तक मामले की जानकारी पहुंची है और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने को कहा है। इसके लिए पीएसी के गोताखोर लगाये गये हैं।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
ताजा जानकारी के मुताबिक सरयू हादसे में अबतक छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिनमें से तीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 6 अभी भी लापता है।
खबरों के अनुसार, मुताबिक स्नान करने के दौरान कुल 15 लोग थे जिसमे 12 डूब गए। डूब रहे तीन लोगों को उसी वक्त स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या आया था।