लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के ग्राम नटकुर तहसील सरोजनी नगर (Natkur Tehsil Sarojini Nagar) में जिलाधिकारी विशाख जी (District Magistrate Vishakh G) के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के चलाये जा रहे अभियान के में तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने उक्त ग्राम की गाटा संख्या एंव क्षेत्रफल क्रमशः 999/0.481 हे०, 1584 / 0.593 हे०, 1593/0.462 हे० जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान व नवीन परती खाते के रूप में दर्ज है से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
जिलाधिकारी विशाख जी (District Magistrate Vishakh G) ने बताया कि अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ 17 लाख 30 हज़ार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त कराई।