जम्मू। जम्मू संभाग के जिला डोडा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। यहां पर एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसके कारण ये हादसा हुआं बताया जा रहा है कि, हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि, कई लोग घायल हैं। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची है और घायलों को बाहर निकालने का काम कर रही है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। तभी ये हादसा हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और रेस्क्यू की टीम घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।