Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार में बड़ा रेल हादसा, बोगियों को पीछे छोड़ इंजन निकल गया आगे

बिहार में बड़ा रेल हादसा, बोगियों को पीछे छोड़ इंजन निकल गया आगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

समस्तीपुर। देश में आए दिन रेल दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। बीते दिनों गोंडा में एक दर्दनाक रेल हादसे को लोग भूले नहीं थे कि बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गयी। यहां पर दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भागों में बंट गयी। ट्रेन का इंजन दो बोगी को लेकर आगे बढ़ गया जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गयी।

पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी

बताया जा रहा है कि, कपिलग खुलने और दो बोगी के इंजन सहित अलग होने से यात्रियों को जोर का तेज झटका लगा। इससे सभी लोग घबरा गए। हालांकि, इस घटना में कोई भी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। करीब एक सौ मीटर आगे बढ़ने पर चालक ने इंजन को रोका। इसके बाद किसी तरह से इंजन को पीछे लाया गया और ट्रेन के अन्रू डिब्बों को जोड़ा गया।

उधर, रेल दुर्घटना की खबर मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कपिलंग खुलने की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल 12.45 तक ट्रेन पूसा स्टेशन पर ही खड़ी थी। रेलवे के कई तकनीकी अधिकारी पूसा स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन हादसे के बारे में कुछ बताने से परहेज कर रहे थे।

Advertisement