Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफियाओं की टीम बनाकर IPL की तरह ‘एमबीएल’ यानी ‘माफिया BJP लीग’ शुरू कर दें CM: अखिलेश यादव

माफियाओं की टीम बनाकर IPL की तरह ‘एमबीएल’ यानी ‘माफिया BJP लीग’ शुरू कर दें CM: अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ajit Singh murder case: राजधानी लखनऊ में हुए अजीत हत्याकांड के एक साल हो गए हैं। इस हत्याकांड में बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) का भी नाम आया था। इसके बाद उनके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने कई बार धनंजय सिंह को पकड़ने का नाटकीय दबिश दी लेकिन वो हत्थे नहीं चढ़ें।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

हालांकि, कई मौकों पर वो खुलेआम घुमते हुए दिखाई दिए। इस बीच उनकी क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘भाजपा का काम-अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह’।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, फर्क साफ है! मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’ रहे क्रिकेट। 25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा। “डबल इंजन” सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता! जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ।

 

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
Advertisement