Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बारिश के मौसम में बनाएं आसान तरिके से ढोकला

बारिश के मौसम में बनाएं आसान तरिके से ढोकला

By प्रिया सिंह 
Updated Date

ढोकला बच्चों से लेकर बड़ो तक में काफी पसंद किया जाता है। बारिश का मौसम भी शुरू हो गया है। इन दिनों लोगों को तरह-तरह की चीजें खाने का मन होता है। आज हम आप को बताएंगे बेहद ही आसान तरीके से ढोकला बनाने की विधि।

पढ़ें :- Rice Pancake Recipe: रात के बचे चावल से घर में बनाएं स्वादिष्ट पैनकेक, बड़ों के साथ बच्चों को भी आएगा बेहद पसंद

1 कप बेसन
1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
1/2 छोटा चम्मच फ्रूट सॉल्ट
1 छोटा चम्मच सरसों के दाने
2 बड़े चम्मच वनस्पति तेल
1/2 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
1/2 कप दही
1 बड़ा चम्मच तंदूरी मसाला
2 डंठल करी पत्ते
आवश्यकता अनुसार नमक

बनाने कि विधि……..

बेसन में सारी समाग्री को अच्छे से मिल कर  गाढ़ा और चिकना घोल तैयार करें। एक गोलाकार थाली को थोडा़ सा तेल लगाकर चिकना कर लें और उसमें बैटर डाल दें। फिर इसको एक स्टीमर में रखें, ढककर 10-12 मिनट के लिए स्टीम करें।

एक बार हो जाने के बाद इसे बाहर निकाल लें और ठंडा होने दें। तंदूरी ढोकला को क्यूब्स में काट कर प्लेट में रख लें। अब तड़के के लिए एक कड़ाही में तेल गरम करें, उसमें करी पत्ते, राई डालें और एक-एक मिनट के लिए उन्हें तड़कने दें।

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी
Advertisement