Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. इस तरह से बनाएं मेथी की कचौड़ी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

इस तरह से बनाएं मेथी की कचौड़ी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बारिश का मौसम का आगाज हो चुका है। जिसमें हम अक्सर तली भूनी चीजें खाना पसंद करते हैं। आज हम आप को बताएंगे मेथी की पूरी बनने की आसान विधि के बारे में। इस पूरी में काफी प्रोटिन पाया जाता है।

पढ़ें :- अगर घर में लगा दिया ये पौधा, नहीं खरीदने पड़ेगे महंगे मसाले, दर्द को कर देता है छूमंतर

गेहूं का आटा – 2.5 कप

मेथी – 250 ग्राम

तेल – 2 टेबल स्पून और पूरी तलने के लिए

हरी मिर्च – 1

पढ़ें :- Amritsari Paneer Bhurji recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल अमृतसरी पनीर भुर्जी की रेसिपी

अदरक – 1/2 इंच टुकडा़

नमक – 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

जीरा – 1/4 छोटी चम्मच

हींग – 1 पिंच

बनाने की विधि….

पढ़ें :- kitchen tips: गर्मियों में घर में रखा दही अक्सर हो जाता है खट्टा तो इन टिप्स को करें फॉलो, मिट्टी के बर्तन में ऐसे जमाएं टेस्टी दही

सबसे पहले मेथी के पत्तों को तोड़कर अच्छे से धो लें।  इसके बाद पालक के पत्तों, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सर में डाल लीजिए और पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। फिर एक प्याले में आटा लीजिए और आटे के बीच में जगह बनाकर पालक का पेस्ट, नमक, जीरा, हींग और तेल डाल दीजिए। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह गूंथकर तैयार कर लीजिए। फिर छोटी-छोटी पूरी बना कर गर्मा-गरम सर्व करें।

Advertisement