Make hair color naturally at home: बदलते मौसम का असर सबसे पहले चेहरे और बालों पर पड़ता है। बाल कमजोर होकर झड़ने लगते है। आज हम आपको ऐसे हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप घर में मौजूद चीजों को मिलाकर बना सकती हैं।
पढ़ें :- शैंपू के बाद हेल्दी और शाईनी और स्मूथ बालों के लिए जरुरी होता है कंडीशनर
इस हेयर पैक को लगाने से बाल न सिर्फ कलर होते हैं बल्कि सॉफ्ट और सिल्की भी होते है। बालों की एक्स्ट्रा केयर करने के लिए कॉफी का इस्तेमाल करते है। कॉफी की हेल्प से मैट्रिक्स सेल्स बूस्ट होते है। इस हेयर पैक से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और हेल्दी होते है।
कॉफी और नारियल के दूध को मिक्स करके हेयर पैक बना सकती है। कॉफी में फ्लेवोनोइड्स बालों को ड्राई होने से बचाता है। इसे लगाने से बालों की कई समस्या से छुटकारा मिलता है। एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच नारियल का दूध मिक्स करके इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं।30 मिनट के बाद धो लें।
एलोवेरा बालों की हर समस्या में औषधी का काम करता है
पढ़ें :- Hair care: बालों को धोने से पहले लगा लें एलोवेरा जेल, लगाते ही फर्क देख हैरान रह जाएंगी आप
कॉफी और एलोवेरा जेल का हेयर पैक भी आप बालों पर लगा सकती है। एलोवेरा बालों की हर समस्या में औषधी का काम करता है। इन दोनो चीजों को मिलाकर लगाने से बालों में चमक आती है मुलायम होते है।
इसके अलावा आप कॉफी में दही मिलाकर भी बालों में लगा सकती है। दही बालों को स्मूथ टेक्सचर देता है। इन दोनो को मिक्स करके पेस्ट को बाल हेल्दी होते है। इसके लिए एक बाउल में तीन चम्मच दही में तीन चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करके लगा सकती है।