Make herbal and chemical free hair gel at home: बालों को खूबसूरत और सॉफ्ट बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के जेल उपलब्ध है। ये जेल महंगे होने के साथ साथ केमिकलयुक्त भी होते है। साथ ही इसको लगाने के कई साइड इफेक्ट भी होते है। इस जेल को लगाने बाल फ्रिजी और रुखे से नजर आने लगते है।
पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल
इसलिए आज हम आपको घर में ही ऐसा जेल (hair gel) बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे घर में बनाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस जेल को आप आसानी से घर में बना सकती है। साथ ही इस जेल को लगाने से बालों क ग्रोथ बेहतर होती है।
बाल मुलायम होने के साथ साथ सॉफ्ट और घने होते है। आज हम आपको अलसी के बीज से जेल (hair gel) बनाने का आसान सा तरीका बताने जा रहे है। अलसी के बीजों में ओमेगा 3, फैटी एसिड्स, प्रोटीन और कई एंटी ऑक्सीडेट्स पाए जाते है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है। अलसी के बीजो का बना ये जेल बहुत कम ही समय में बना सकती है। अलसी के बीज में चिपचिपा जेल बालों के को कई पोषक तत्व और गुण देता है।
जेल को बनाने के लिए एक बर्तन में अलसी के बीज डालकर उबाल लें। अब एक अलग बर्तन लें और उसके ऊपर एक मलमल का कपड़ा रखें। इस कपड़े के ऊपर अलसी के बीजों वाला यह पानी डालें और फिर कपड़े की पोटली सी बनाकर अलसी के बीजों को निचोड़े बीजों को निचोड़ने के बाद बर्तन में जो जेल निकलेगा।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
इस जेल को आप किसी जार या शीशी में निकाल कर रख लें। इस जेल को आप बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। यह जेल फ्री बालों को मैनेज करने में हेल्प करता है। साथ ही बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और हेयर डैमेज कम होता है। इसमें विटामिन ई होता है जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर हो जाते है।