Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाएं बाजार जैसा चिल्ली पनीर, कुछ मिनटों में

घर पर बनाएं बाजार जैसा चिल्ली पनीर, कुछ मिनटों में

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लोगों को फ्राइड राइस के साथ चिल्ली पनीर खाना बेहद पसंद होता है। आज हम आप  को बताएंगे चिल्ली पनीर बनाने कि विधि के बारे में।

पढ़ें :- tasty peanut pancakes: आज बच्चों को लंच में पैक करें हेल्दी टेस्टी पीनट पैनकेक, ये है बनाने का तरीका

सामग्री-

-फूड गोभी (कटे हुए)-15 पीस

-कॉर्न फ्लोर- 1/2 कप

-मैदा- 5 टेबल स्पून

पढ़ें :- How to make protein powder: इम्युनिटी बढ़ाएगा और दिनभर शरीर को रखेगा एक्टिव, घर में ऐसे बनाएं प्रोटीन पाउडर

-अदरक-लहसुन पेस्ट

-1 टी स्पून

-तेल

-नमक

– स्वादानुसार गोभी मंचूरियन सॉस बनाने का तरीका- -हरा प्याज कटा हुआ- 2 कलियां -प्याज बारीक कटा- 1 -शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 -लहसुन पेस्ट – डेढ़ टी स्पून -अदरक पेस्ट – 2 टी स्पून -हरी मिर्च बारीक कटी – 2 -चिली सॉस – 1/2 टी स्पून -सोया सॉस – डेढ़ टी स्पून -टोमेटो कैचअप – 2 टेबल स्पून

पढ़ें :- Navratri 2024: नवरात्रि में नौ दिनों तक करती हैं फलाहार, तो चाय के साथ इस नमकीन को करें ट्राई

पनीर- आधा किलो

सबसे पहले हम पकौड़ों के घोल तैयार करें है। घोल को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसमें पनीर के टुकड़ों को डालकर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकालकर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर तीन से चार मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। आप को चिल्ली पनीर तैयार। यह सभी को पसंद आता है।

Advertisement