Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी

नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

ज्यादातर घरों में सुबह की सबसे बड़ी टेंशन होती है, नाश्ते में क्या बनाया जाए या फिर टिफिन में क्या पैक करें। यूं तो कोई भी इसके लिए एक-दो सुझाव बड़ी आसानी से दे देगा, लेकिन जब बात रोज ही एक सवाल की हो, तो इसे सुलझाना आसान नहीं होता।

पढ़ें :- Healthy and tasty rice cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी और टेस्टी चावल का चीला, बेहद आसान और मिनटों में तैयार होगी रेसिपी

सामग्री

-1 छोटी चम्मच काला जीरा

-1 पीस अदरक

-5 हरी मिर्च

पढ़ें :- moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

– स्वादानुसार नमक

-जरूरत के अनुसार पानी

बनाने की विधि

भींगा हुआ हरा मूंग, बारिक कटा अदरक, खड़ा जीरा और कटी हुई हरी मिर्च लेकर इसका मिक्सर ग्राइंडर में गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पीसे हुए गाढ़े डोसा के बैटर स्वादानुसार नमक मिला दें। फिर एक पैन को गर्म कर इसमें बैटर को फैला दें। जब ये गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इस क्रिस्पी डोसे को प्लेट में निकालकर चटनी के साथ सर्व कर कर दें।

पढ़ें :- Semolina gram flour toast: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सूजी बेसन टोस्ट की रेसिपी, इसे बनाना बनाना है बेहद आसान
Advertisement