Spinach Dal Recipe: सर्दियों में मौसम में कई सब्जियों का स्वाद बहुत उम्दा लगता है. इस मौसम में हरे पत्ते वाली सब्जियों का बहुत सेवन किया जाता है, जिसमें से एक पालक भी है. ऐसे में हम आपके लिए दाल पालक की रेसिपी लेकर आए हैं. गरमागरम रोटियों के साथ दाल-पालक खाकर आपको मजा आ जाएगा. आइए आपको बताते हैं स्वादिष्ट दाल पालक घर में कैसे बनाया जाए.
पढ़ें :- Mushroom Creamy Soup: इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है मशरुम क्रीमी सूप, ये है बनाने का तरीका
दाल पालक के लिए सामग्री
- 1 बड़ी कटोरी मूंग की दाल
- पालक (बारीक कटा हुआ)
- 1 टमाटर (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून हल्दी
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 3 हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)
- 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 8-10 कलियां लहसुन की (बारीक कटी हुई)
- 1 छोटा टुकड़ा अदरक (बारीक कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- पानी जरूरत के अनुसार
- तेल जरूरत के अनुसार
ऐसे बनाएं दाल पालक
दाल पालक बनाने के लिए सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. साथ ही प्याज, लहसुन एवं अदरक को बारीक-बारीक काट लें. पालक को भी बारीक काटकर रख लें. फिर गैस पर कुकर चढ़ाएं और फिर इसमें तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और हींग डालकर चटकाएं. तेल के गर्म होते ही जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें. जीरे के चटकते ही प्याज, लहसुन और अदरक डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें.
जब यह सुनहरा हो जाए तो इसमें कटा हुआ पालक डाल दें. चमचे से चलाते हुए 5 मिनट तक अच्छी तरह पालक को तेल में पकाएं. तय वक़्त के पश्चात् हल्दी और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं. 2 मिनट बाद मूंग की दाल, टमाटर, जरा सा नमक और पानी डालकर चलाएं और उबाल आने तक की प्रतीक्षा करें. उबाल आते ही कुकर का ढक्कन लगाकर दाल को 2-3 सीटी में पकाएं और आंच बंद कर दें. पूरी तरह से भाप निकलने के बाद ही कुकर का ढक्कन खोलें. तैयार है मूंगदाल पालक. ऊपर से घी डालकर रोटियों के साथ परोसें और लुत्फ़ उठाएं.