Navratri Vrat Recipes: नवरात्रि में खासतौर पर साबूदाना से आप अनेक तरह से डिश बना सकते है लेकिन इसका प्रयोग ज्यादातर खिचड़ी बनाने के लिए किया जाता है।
पढ़ें :- मैंगो खस्ता कचौड़ी, जो स्वाद में ही नहीं बल्कि बनाने में भी है आसान ,जानते है इसी रेसिपी
लेकिन आज हम आप को बताएंगे आलू टक्की के बारे में जो स्वाद में बेहद ही लजीज होता है। साबूदाना वड़ा बड़ो से लेकर बच्चों तक को आता है पसंद।
Ingredients
- साबूदाना
- आलू उबले
- हरी मिर्च कटी
- सेंधा नमक
- मूंगफली दाना
- हरा धनिया कटा
- काली मिर्च पाउडर
- देशी घी या तेल
Sabudana Vada Recipe
सबसे पहले साबूदाने को 4 से 5 घंटे के लिए भिगों दें। उसके बाद से आलू को उबाल लें इसके बाद से हरी मिर्च,मूंगफली दाना, हरा धनिया कटा, काली मिर्च पाउडर को आलू में मैश कर लें। इसके बाद साबूदाने को मिक्स कर लें फिर तवे पर घी डालकर अच्छे से पका लें। इस तरह से साबूदाना वड़ा तैयार हो जाएगा।