आज हम आप को बताएंगे एक बेहतरीन रेस्पी के बारे में जो महज कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। हम आपके लिए सूजी चीला की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आसानी से आप तैयार कर सकते हैं और बच्चों से बड़ों को ये खूब पसंद आ सकता है।
पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज
सूजी चीला की सामग्री
- सूजी
- दही
- पानी
- धनिया पत्ती
- एक प्याज
- एक गाजर
- एक हरी मिर्च
- एक शिमला मिर्च
- एक टी स्पून
- स्वादानुसार नमक
How to make Semolina Chilla Recipe in Hindi
सूजी चीला बनाने के लिए पहले एक बाउल में सूजी और दही को मिक्स करें। उसके बाद से उसमें हरी सब्जियां काट कर अच्छे से मिक्स करें फिर उसको कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद से तवे पर अच्छे से उसको पकाएं फिर गर्मागर्म सर्व करें।