कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ को सीएम के पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच गईं है। ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।
पढ़ें :- कुछ लोग दे रहे हैं धमकियां और लहरा रहे हैं सरेआम हथियार...करणी सेना के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है। टीएमसी ने 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल की है। वहीं, इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली बीजेपी 77 सीटों पर विजयी रही।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हार का सामना करना पड़ा। ममता अपने पूर्व सहयोगी शुभेन्दु अधिकारी से 1,956 मतों के अंतर से हार गईं।