कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों का कहना है कि उपचार के बाद ममता अच्छा रिस्पॉन्स कर रहीं थीं। इसके साथ ही उन्होंने कई बार अस्पताल से छुट्टी देने का भी निवेदन किया था। इसी वजह से उन्हें कुछ निर्देशों के साथ छुट्टी दी गई है।
पढ़ें :- बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर बोला सुप्रीम कोर्ट, 'आप चाहते हैं कि राष्ट्रपति को परमादेश जारी करें? वैसे भी हम पर...
राजधानी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि ममता बनर्जी के स्वास्थ्य की सात दिनों बाद फिर समीक्षा की जाएगी। वहीं, ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जोरों पर हैं।
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इसके पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका जाहिर की तो बीजेपी की तरफ से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। यहां तक कि चुनाव आयोग को भी इस भी घटनाक्रम को लेकर बयान जारी करना पड़ा है।