हल्दिया। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी और बीजेपी के बीच जंग जारी है। बीजेपी सीएम ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। वहीं, टीएमसी की ओर से भी वार पलटवार जारी है। आज खड़गपुर में पीएम मोदी ने एक रैली में टीएमसी पर जमकर हमला बोला तो जवाबी हमले में दीदी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
खड़गपुर में पीएम मोदी द्वारा टीएमसी को तोलाबाजी पार्टी कहने पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भड़क गईं है। हल्दिया की रैली में ममता ने कहा कि बीजेपी मतलब भारतीय जघन्य पार्टी है। ममता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, जहां चुनाव होता है वहां बीजेपी वादे कर चुनाव जीतती है और भूल जाती है।
टीएमसी सुप्रीमो ने इस दौरान शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा। इससे पहले, खड़गपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दीदी की एक अलग पाठशाला है, जिसमें कट मनी और टोलाबाजी की पढ़ाई कराई जाती है।
पीएम मोदी के खड़गपुर रैली पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने निशाना साधा है। अभिषेक ने कहा कि पीएम कहते हैं, बंगाल में सरकार जानी तय है। मैं कह रहा हूँ बंगाल नहीं, 2024 में दिल्ली की सत्ता बदलेगी।