Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mangalwar Hanuman Ji Maharaj : प्रभु श्री राम के सच्चे सेवक है भगवान बजरंग बली, बजरंग बाण के पाठ से मिलती है सफलता

Mangalwar Hanuman Ji Maharaj : प्रभु श्री राम के सच्चे सेवक है भगवान बजरंग बली, बजरंग बाण के पाठ से मिलती है सफलता

By अनूप कुमार 
Updated Date

mangalwar hanuman ji maharaj :  मंगलवार का दिन भगवान बजरंग बली को समर्पित है। रोग, दोष, पीड़ा ,दरिद्रता को हरने वाले मारुति नंदन पर भक्तों की परम आस्था है। हनुमान जी महाराज के बारे में मान्यता है कि जो भक्त सच्चे ह्रदय से इनकी सेवा पूजा करते है उनके जीवन से शोक नष्ट हो जाता है। हनुमान जी महाराज की ​कृपा पाना बहुत ही सौभाग्य की बात है। लाल देह वाले श्री हनुमान जी महाराज अतुलित बल के स्वामी है और प्रभु श्री राम के सच्चे सेवक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करने लिए उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता । चोला चढ़ाने से हनुमान जी बहुत ही प्रसन्न होते है और अपने भक्तों पर शीघ्र ही कृपा बरसाते है। ऐसा कहा जाता है कि भूत, पिशाच, प्रेत ,बाधाएं अंजनी पुत्र का नाम लेने मात्र से दूर चले जाते है।

पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी

1.हनुमान जी की पूजा करने के लिए मंगलवार के दिन प्रात: काल उठ कर स्नान करके प्रभु की पूजा आरंभ करनी चाहिए।
2.पूजा के​ लिए शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए।
3.हनुमान जी महाराज को धूप, दीप, पुष्प, नावेद, के साथ वेसन के लडडू और मीठी बूंदी चढ़ाना चाहिए।
4.मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। बजरंग बाण स्तुति से श्री हनुमान जी महाराज शीघ्र प्रसन्न होते है।
5.मंगलवार के दिन निर्बल और असहाय लोगों यथा उचित दान भी देना चाहिए । ऐसा करने से हनुमान जी की बराबर कृपा बनी रहती है।

Advertisement