Manikarna Valley : हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिले के भुंतर से उत्तर पश्चिम में पार्वती घाटी में व्यास और पार्वती नदियों के मध्य में मणिकर्ण बसा है। यह शहर अपने ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन के लिए लोकप्रिय है। इसी जगह पर गर्म पानी के झरने भी हैं। इन गर्म झरनों में यूरेनियम, सल्फर और कई अन्य रेडियोधर्मी तत्व होते हैं जो कई बीमारियों से बचाते हैं,
पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन
मणिकर्ण घाटी में सबसे फेमस गुरुद्वारा मणिकरण है। यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के किनारे पार्वती घाटी में स्थित है। माना जाता है कि इस गुरुद्वारे का दौरा गुरु नानक ने अपने पांच शिष्यों के साथ किया था। यहां भगवान शिव को समर्पित मंदिर भी है। जिसके दर्शन के लिए दूर.दूर से श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने के लिए देवता स्वर्ग से उतरते हैं।
मणिकर्ण घाटी और शहर सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है, यह जगह ट्रैकर्स के लिए भी स्वर्ग है, यहां खीर गंगा और पार्वती घाटी ट्रैक है, जहां ट्रैकिंग के लिए देशभर से पर्यटक आते हैं।