Manipur News: मणिपुर में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर अब सख्ती शुरू हो गयी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि, हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही सीबीआई द्वारा भी हिंसा की कुछ घटनाओं की जांच की जाएगी। हिंसा की घटनाओं को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने आईपीएस अफसर राजीव सिंह (IPS Rajeev Singh) को मणिपुर का नया डीजीपी नियुक्त किया है। यह पुलिस बल के प्रमुख पी.डोंगेल की जगह ली है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
वहीं, पुलिस बल के प्रमुख पी डोंगेल को ओएसडी (गृह) के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया। मणिपुर में भड़के दंगों के बीच यह प्रशासनिक फेरबदल काफी मायने रखता है। राज्य की ओर से एक आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है।
बता दें कि, राजीव सिंह (IPS Rajeev Singh) 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं और सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात रह चुके हैं। गृह मंत्रालय ने राजीव सिंह को त्रिपुरा कैडर से तीन साल के डेप्युटेशन पर मणिपुर कैडर में ट्रांसफर दिया है। गृह मंत्रालय ने जनहित में विशेष मामले के तहत पॉलिसी में राहत देते हुए राजीव सिंह (IPS Rajeev Singh) की तैनाती की है। बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) के मणिपुर दौरे के बीच में यह आदेश आया है।