Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Manipur Violence: AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग

Manipur Violence: AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग

By शिव मौर्या 
Updated Date

रामपुर। मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज रामपुर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला, आप नेता मामून शाह खान एवं रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू खां की अगुवाई में मणिपुर में हिंसा रोकने को लेकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। “आप” कार्यकर्ता बरेली गेट स्थित ज़िला कार्यालय पर इकट्ठा हुए और मणिपुर में भाजपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर नारेबाज़ी करते हुए नैनीताल हाइवे पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान वहां पर आप कार्यकर्ताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई।

पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम

मौक़े पर पहुंचे एसडीएम सदर ने “आप” कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया और ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मणिपुर राज्य इस वक्त बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। मणिपुर करीब दो महीने से जल रहा है और लगातार हिंसा के कारण लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। इसमें कहा गया है कि, हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है।

इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। दिए गए ज्ञापन में आप की तरफ से कहा गया है कि, महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है।

इस मौक़े पर रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह खान, रूहेलखंड उपाध्यक्ष पप्पू खां, रुहेलखंड प्रांत सचिव एड० जुल्फिकार तुर्क, विधानसभा प्रभारी आसिफ़ मियां, नगर अध्यक्ष रय्यान खां, सभासद मौ० यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद हबीब अहमद,नगर अध्यक्ष शाहबाद नावेद खां, समीना बी, फायज़ा बी, मेहबूब जहां, सचिन सचदेव, मुराद खां, हनी कठेरिया, आलमगीर, रवि कुमार, रजनीश शर्मा, संजीव पांडे, नासिर हुसैन, मौ० ज़रीफ़, शैज़ी शावेज़, ज़ीशान कोनेन, रहमान अली, फैसल खां, आमिर खां, मुजफ्फर ठेकेदार, लाज़मान खां, माहिर खां, नजम खां, इब्ने अली, अलमास खां, फैजान, बासित, मुमशाद, मश्कूर,सलीम,सत्तार अली, फामिर खां, महेश सैनी, शुभम रस्तोगी,दिव्यांश सिंघल,आदित्य शर्मा, रय्यान खान आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा ने आम आदमी पार्टी को किया समर्थन, अखिलेश यादव ने किया एलान
Advertisement