Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Manipur Violence Again: मणिपुर एक बार फिर भड़की हिंसा, गुस्साई भीड़ ने भाजपा कार्यालय में लगाई आग

Manipur Violence Again: मणिपुर एक बार फिर भड़की हिंसा, गुस्साई भीड़ ने भाजपा कार्यालय में लगाई आग

By Abhimanyu 
Updated Date

Violence again in Manipur: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) से एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। यहां पर बुधवार को थौबल जिले में स्थित भाजपा के एक मंडल कार्यालय को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। इस दौरान भाजपा कार्यालय (BJP Office) में भीड़ द्वारा तोड़ फोड़ भी की गयी। लोगों के गुस्से की वजह राज्य में 2 छात्रों की हत्या बताई जा रही है।

पढ़ें :- सीओ जियाउल हक हत्याकांड में 10 आरोपियों को CBI कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई, सभी पर लगा जुर्माना

दरअसल, लापता छात्रों के शव की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। राजधानी इंफाल में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हिंसक प्रदर्शन (Violent Demonstration) जारी रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थौबल जिले में स्थित भाजपा कार्यालय (BJP Office) में आगजनी हुई। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कार्यालय के गेट को तोड़ दिया और खिड़कियां भी तोड़ी गईं। इस दौरान परिसर के भीतर खड़े एक वाहन की विंडशील्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया। राज्य में सत्ताधारी दल भाजपा के कार्यालय में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने त्वरित जांच का दिया आश्वासन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह को 2 युवकों के अपहरण व उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मामले की जांच में मदद के लिए एक विशेष विमान से सीबीआई (CBI) की टीम मणिपुर पहुंची है। शाह ने आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने 2 मणिपुरी युवकों का अपहरण कर उनकी हत्या की, उन्हें गिरफ्तार कर दंडित किया जाएगा।

सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे कॉल किया और कहा कि वह खासतौर पर इस मामले की जांच के लिए एक सीबीआई टीम भेज रहे हैं।’

पढ़ें :- Brij Bihari Murder Case : सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला समेत 2 को उम्रकैद,सूरजभान सिंह सहित 6 आरोपियों को किया बरी
Advertisement