Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मणिपुर हिंसा के एक साल पूरे, पर सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी वहां आज तक नहीं गए : कांग्रेस

मणिपुर हिंसा के एक साल पूरे, पर सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी वहां आज तक नहीं गए : कांग्रेस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के शुक्रवार को एक साल पूरे हो चुके हैं। आज से ठीक एक साल पहले 3 मई, 2023 को मणिपुर में नफरत, हिंसा और आगजनी का दौर शुरू हुआ था,जो आज तक जारी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि सैकड़ों लोग मारे गए,महिलाओं की अस्मत लूटी गई, हजारों घर जला दिए गए, 60 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित किए गए।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

कहा कि हालात ये हैं कि आज भी हजारों बच्चे और महिलाएं राहत कैंप में डर और दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। लेकिन अपने अहंकार में चूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज तक मणिपुर नहीं गए। वे अपने चुनावी प्रचार,झूठ और दिखावे की दुनिया में मस्त हैं।

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने सियासी फायदे के लिए हंसते-मुस्कुराते मणिपुर को तबाह कर दिया। ये देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Advertisement