Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence: ‘ऑयरन लेडी’ ने मणिपुर में खूनी हिंसा को रोकने का बताया उपाय, पड़ोसी राज्यों को भी दी ये नसीहत

Manipur Violence: ‘ऑयरन लेडी’ ने मणिपुर में खूनी हिंसा को रोकने का बताया उपाय, पड़ोसी राज्यों को भी दी ये नसीहत

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur Violence : मणिपुर (Manipur) में 3 मई 2023 को भड़की जातीय हिंसा अब तक जारी है। इस हिंसा में 160 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुकें हैं और 50 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं। लेकिन प्रदेश सरकार इस हिंसा को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। वहीं, मणिपुर हिंसा (Manipur violence) की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं व दिल दहलाने वाले हैं। इस हिंसा को रोकने के लिए ‘आयरन लेडी’ (Iron Lady) के नाम से मशहूर रही मणिपुर की बेटी इरोम शर्मिला (Irom Sharmila) ने अपनी राय दी है।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित

एक मीडिया ग्रुप को दिये इंटरव्यू में इरोम शर्मिला (Irom Sharmila) ने मणिपुर में हिंसा (Manipur violence) के लिए युवाओं पर नशे के असर और बेरोजगारी (Unemployment) को बड़ी वजह बताया है। उनका कहना है कि मणिपुर (Manipur) में लोगों के समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, और कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का एक हिस्सा उग्रवादियों (Extremists) को जाता है। ऐसी स्थिति के कारण लोगों का मन अशांत है। इरोम ने राज्य में शांति के लिए पीएम मोदी (PM modi) से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है।

वहीं, राज्य में हिंसा को रोकने के मुद्दे पर उन्होंने कि पीएम मोदी को राज्य के विधायकों से बात करनी चाहिए और तनावपूर्ण मुद्दों पर जोर देना चाहिए। केंद्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैतेई और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष (Conflict between Meitei and Kuki community) नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। दोनों नफरत से भरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी राज्यों को इसमें हस्तक्षेप न करने की सलाह दी। हालांकि वे शांति के लिए कोशिश कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- मणिपुर में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत; उग्र भीड़ ने की हिंसा-आगजनी, भाजपा-कांग्रेस दफ्तर भी लूटे
Advertisement