नई दिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में जबरन घुमाए जाने के बाद सड़क से संसद तक उबाल देखने को मिल रहा है। इसी बीच राज्यपाल अनुसुइया उइके (Manipur Governor Anusuiya Uikey) ने गुरुवार को पूर्वोत्तर राज्य में मणिपुर में दो महिलाओं के खिलाफ हुए जघन्य अपराध पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने इस घटना को शर्मसार करने वाला बताया। गर्वनर ने कहा कि जबसे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, वो काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोग भी सद्भावना के साथ रहते हैं और यकीन नहीं हो रहा की यह घटना यहां हो सकती हैं।
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगी आगजनी और संपत्तियों के अतिक्रमण की जानकारी
उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में देरी और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर भी नाराजगी जताई। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राज्यपाल ने इसे ‘शर्मनाक घटना’ बताया। उन्होंने कहा कि देश के लोग यह जानकर हैरान हैं कि घटना 4 मई को हुई थी, लेकिन यह 18 जुलाई को सामने आई और इतने दिनों के बाद भी, मुझे नहीं पता कि पुलिस ने मामले का संज्ञान क्यों नहीं लिया?
राज्यपाल ने कहा कि मैंने आज इस मामले को लेकर डीजीपी को फोन किया और उनसे संबंधित पुलिस स्टेशन के प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इतने दिनों के बाद भी उन्होंने मामले का संज्ञान क्यों नहीं लिया और आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी नाराजगी जताई। उइके ने केंद्र सरकार से मणिपुर की स्थिति को सुलझाने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी, जैसी वे अब मणिपुर में देख रही हैं, केंद्र सरकार को मैतेई और कुकी दोनों समुदायों को बैठाकर समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस बात का मुझे दुख है?
राज्यपाल ने थाने के इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग भी की। उन्होंने कहा कि थाने का जो भी इंचार्ज हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस के द्वारा इन दोनों बहनों को ले जाया जा रहा था। पुलिस से छीन कर ये लोग उन्हें ले गए, जिसके साथ ऐसा हुआ होगा। उनकी मानसिक स्थिति कैसी रही होगी? कोई भी बहन हो, इस देश की बेटी हो, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस बात का मुझे दुख है?