लखनऊ। Manish Gupta Death Case : कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई मौत के बाद बढ़े बवाल के बीच सीएम याेगी ने भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर एक्शन लेने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि हाल के दिनों में कतिपय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं, जो कि कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। योगी ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आला अधिकारियों से कहा को निर्देश दिया है कि प्रमाण के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच के बाद बर्खास्तगी भी होगी।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
गोरखपुर की घटना के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर और डीजी इंटेलिजेंस की दो कमेटी बनाकर पूरे प्रदेश में पुलिसवालों के चरित्र का रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर और नौकरी से बर्खास्त किया जाए।