Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, कहा-चुनाव में हार का इतना डर, मेरे पीए के घर पर रेड कराई

मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, कहा-चुनाव में हार का इतना डर, मेरे पीए के घर पर रेड कराई

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद वहां पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। BJP और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच भी पहले से ही जमकर खींचतान जारी है। इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने ट्विट कर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता
पढ़ें :- मणिपुर में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत; उग्र भीड़ ने की हिंसा-आगजनी, भाजपा-कांग्रेस दफ्तर भी लूटे

उन्होंने दावा किया है कि उनके पीए के घर ईडी ने छापेमारी की लेकिन वहां कुछ नहीं मिला तो उसे गिरफ्तार कर ले गए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईडी ने इसको लेकर कहा है कि आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किए गए हैं।

वहीं, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘इन्होंने झूठी एफआईआर कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की रेड कराई वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गये हैं। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर।

Advertisement