Manju Tyagi jeevan Parichay : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri) की निर्वाचन क्षेत्र – 140, श्रीनगर विधानसभा सीट (Constituency – 140, Srinagar Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर मंजू त्यागी (Manju Tyagi) 17 वीं विधान सभा के सदस्य चुनी गई हैं। मंजू त्यागी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी मीरा बानो को 54,939 वोटों के अंतर से हराया था।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
ये है पूरा सफरनामा
नाम – मंजू त्यागी
निर्वाचन क्षेत्र – 140, श्रीनगर,लखीमपुर खीरी
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 मुकेश चन्द्र
जन्म तिथि- 07 अगस्त, 1982
जन्म स्थान- सवासी ( सीतापुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 01 फरवरी, 2004
पति का नाम- अतुल प्रकाश त्यागी
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास-मोहल्ला-रामनगर, लखीमपुर शहर, जनपद-खीरी
विधायक का इंस्पेक्टर को धमकी देने का ऑडियो हो चुका है वायरल
नवंबर 2018 में लखीमपुर खीरी के श्रीनगर विधानसभा सीट विधायक मंजू त्यागी (Manju Tyagi, MLA from Srinagar Assembly seat of Lakhimpur Kheri) ने भाषा की सारी मर्यादाओं को लांघते हुए इंस्पेक्टर फूलबेहड़ को जूतों से मारने की बात कह डाली। मंजू त्यागी यहीं नहीं रुकी उनका कहना है कि वह किसी से भी नहीं डरती और कोतवाल को उनके हिसाब से काम करना पड़ेगा। इसका ऑडियो वायरल (audio viral) होने से योगी सरकार की उस दौरान काफी किरकिरी हुई थी।
पढ़ें :- अडानी विवाद के बीच सेबी ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिका में हुए विवाद पर स्टॉक एक्सचेंजों से मांगी ये जानकारी
धान क्रय केंद्र पहुंचकर जमकर मचाया था हंगामा
23 अक्टूबर 2020 को भाजपा विधायक मंजू त्यागी धान क्रय केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया था। उन्होंने पहले धान खरीदी की लिस्ट मांगी और लिस्ट नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की थी। यह घटना भी मीडिया की सुर्खियां बना था।
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित