Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mann Ki Baat 100th Episode: ‘मन की बात’ का 100वें एपिसोड पूरा होने पर पीएम ने ट्वीट कर लिखी यह बात…

Mann Ki Baat 100th Episode: ‘मन की बात’ का 100वें एपिसोड पूरा होने पर पीएम ने ट्वीट कर लिखी यह बात…

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Mann Ki Baat 100th Episode: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शो  ‘मन की बात’ का 100वें एपिसोड है, जिसके उपल्पक्ष  में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के पहले ही पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लोगों से सुबह 11:00 बजे लाइव जुड़ने की अपील की और कहा कि उनके रेडियो मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की यात्रा विशेष रही है।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका'

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सुबह 11 बजे #MannKiBaat100 के लिए ट्यून इन करें। यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है।”

पीएम मोदी का रेडियो मासिक कार्यक्रम आज अपना 100वां एपिसोड पूरा करेगा जो सुबह 11 बजे से प्रसारित हो रहा है और देश भर में और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

मन की बात 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा - आज NCC दिवस है, मैं खुद रह चुका हूं एनसीसी का कैंडिडेट
Advertisement