Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Tokyo Olympics:  टोक्यो ओलंपिक तैयारी के लिए मनु भाकर ने उठाया सख्त कदम, रहेंगी सोशल मीडिया से दूर

Tokyo Olympics:  टोक्यो ओलंपिक तैयारी के लिए मनु भाकर ने उठाया सख्त कदम, रहेंगी सोशल मीडिया से दूर

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में सटीक निशाना लगाने के लिए एक कड़ा फैसला लिया।ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो खेलों के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। 19 साल की यह निशानेबाज ओलंपिक जाने वाली भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम में शामिल निशानेबाज यही से ओलंपिक में भाग लेने के लिए टोक्यो रवाना होंगे।

पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत

 

पढ़ें :- IND vs IRE ODI Series: इंग्लैंड से पहले भारतीय टीम की आयरलैंड से होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां खेले जाएंगे मैच

भाकर ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हूं, ऐसे में अब ओलंपिक संपन्न होने तक सोशल मीडिया से दूर रहूंगी। देश को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत होगी। आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी।’’

Advertisement