लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लेागों को संबोधित करते हुए कहा कि, लगातार दो ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में पदक जीते हैं। पिछली बार (पदक जीतने वाली टीम में) उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय थे, इस बार ललित उपाध्याय के साथ उनके साथी राजकुमार पाल भी पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
खेल और खिलाड़ियों के लिए विगत 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए हैं… pic.twitter.com/bnpEK486iG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 1, 2024
इस अवसर पर हमने ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी बनाया था, उसी तरह इस साल भी हमने राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी का पद दिया है। युवाओं और अभिभावकों में खेलों के प्रति सकारात्मक भावना हो इसके लिए हमने खेल नीति बनाने का फैसला किया है, इसके तहत ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई खेल या विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हम सीधी भर्ती के माध्यम से अपनी सरकारी सेवा में जगह देंगे।
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इसके साथ ही कहा, उत्तर प्रदेश ने अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। खेल और खिलाड़ियों के लिए विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए हैं।