December vrat tyohar 2021: वर्ष के अंतिम महीने दिसंबर में पड़ने वाले व्रत -त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण है। अंग्रेजी पंचांग के अनुसार दिसंबर में वर्ष पूरा हो जाएगा और नए साल के आगमन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। हिंदू पंचांग में इस माह को मार्गशीर्ष का महीना कहा जाता है। दिसंबर में प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, विनायक चतुर्थी, मोक्षदा एकादशी, मार्गशीर्ष पूर्णिमा जैसे व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। आईये एक नजर में जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्यौहार पड़ेगा।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी
दिसंबर महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
2 दिसंबर- प्रदोष व्रत और शिव चतुर्दशी व्रत
4 दिसंबर- स्नान दान श्राद्ध अमावस्या, सूर्य ग्रहण
5 दिसंबर- चंद्र दर्शन
7 दिसंबर- विनायकी चतुर्थी व्रत
8 दिसंबर- नाग दिवाली, विवाह पंचमी, श्रीराम विवाहोत्सव
9 दिसंबर- बैंगन छठ, चंपाषष्ठी
10 दिसंबर- नंदा सप्तमी
14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी
16 दिसंबर- धनु संक्रांति, अनंग त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, खरमास प्रारंभ
17 दिसंबर- पिशाचमोचनी यात्रा
18 दिसंबर- स्नान दान व्रत, दत्त पूर्णिमा
19 दिसंबर- स्नान दान पूर्णिमा
22 सितंबर- गणेश चतुर्थी व्रत
27 दिसंबर- रुकमणी अष्टमी, अष्टका श्राद्ध
30 दिसंबर- सफला एकादशी व्रत
31 दिसंबर- सुरुप द्वादशी, प्रदोष व्रत