भोपाल: देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से छाया हुआ है। ऐसे में शहर से लगातार मौत हो रही है। अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार “राजकुमार केसवानी” का निधन हो गया है। उनका निधन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है।
पढ़ें :- Milkipur by-election : सपा के बागी को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं सूरज चौधरी जिन्हें चंद्रशेखर आजाद ने दिया टिकट
ऐसे में उनके निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। आप सभी को बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात पत्रकार राजकुमार कोरोना संक्रमित थे और वह करीब एक महीने से भी अधिक समय से भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे।
आप सभी को बता दें कि राजकुमार केसवानी का जन्म 26 नवंबर 1950 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता का करियर खेल पत्रकार के रूप में शुरू किया था और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अखबारों व पत्रिकाओं में शीर्ष पदों पर कार्य किया था।
मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj ने वरिष्ठ पत्रकार, सम्मानित लेखक, किस्सागो श्री राजकुमार केसवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 21, 2021
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?
एमपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार, सम्मानित लेखक, किस्सागो राजकुमार केसवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री राजकुमार केसवानी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहने का संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 21, 2021
पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
आप देख सकते हैं उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है और कहा है- ”वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें। शांति!”
वरिष्ठ पत्रकार श्री राजकुमार केसवानी जी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
उनका निधन पत्रकारिता जगत की एक बड़ी क्षति है।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 21, 2021
वहीँ उनके साथ ही MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- ”वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन पत्रकारिता जगत की एक बड़ी क्षति है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”