Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में कई स्मार्ट TV आज हुए लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट और जानें फीचर्स

भारत में कई स्मार्ट TV आज हुए लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट और जानें फीचर्स

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में स्मार्ट टीवी बाजार (Smart Tv Market) आज गुलजार हो गया है। बुधवार को भारत में कई सारे स्मार्ट टीवी (Smart Tv) लॉन्च हुए हैं। इस लिस्ट में जर्मन ब्रांड Blaupunkt से लेकर Infinix और Acer तक के टीवी शामिल हैं। आइए इन टीवी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Blaupunkt के  दो स्मार्ट टीवी लॉन्च 
जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारत में दो प्रीमियम टीवी पेश किए हैं जिनमें एक 43 इंच का QLED और एक 55 इंच का गूगल टीवी शामिल है। Blaupunkt के इन टीवी की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये से कम है। Blaupunkt के 43 इंच वाले QLED TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें HDR10+ के साथ डॉल्वी विजन का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो है।

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5.0, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट वाला रिमोट, डुअल बैंड वाई-फाई है। इसमें क्रोमकास्ट और एपल एयरप्ले भी है। इस टीवी के साथ DTS TruSurround साउंड के साथ 50w का स्पीकर है। अब Blaupunkt 55 इंच वाले Google TV के साथ 4K रिजॉल्यूशन और HDR10+ का सपोर्ट है। इसके साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस और 60W का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें भी ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड वाई-फाई है। दोनों टीवी में 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज है।

Infinix QLED TVs के फीचर्स

Infinix ने भारत में QLED TV पेश किए हैं जिन्हें लेकर दावा है कि ये सबसे सस्ते क्यूएलईडी टीवी हैं। Infinix ने 32 इंच, 43 इंच के QLED लॉन्च किए हैं। Infinix (32W1 Q) एक HD रेडी टीवी है और इसमें WebOS है। इसमें Netflix, Prime Video, Hotstar और YouTube का सपोर्ट है। टीवी के साथ HDR 10 का भी सपोर्ट है। इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की स्टोरेज है और साथ में 20W का स्पीकर भी मिलता है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

Infinix QLED 4K 43 इंच वाले टीवी के साथ HDR10 और MEMC दोनों का सपोर्ट है। इसमें 20W का स्पीकर है और Realtek के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज है। इसमें YouTube, Netflix, Prime Video जैसे एप्स का सपोर्ट है।

Acer H PRO Series के टीवी

एसर ने भी भारत में अपने नए टीवी पेश किए हैं। Acer H PRO सीरीज के तहत कंपनी ने 43, 50 और 55 इंच के टीवी लॉन्च किए हैं। सभी टीवी के साथ डॉल्वी विजन, Atmos, MEMC और 4K का सपोर्ट मिलेगा। टीवी में 76W का स्पीकर है जिसके साथ डुअल एंप्लिफायर भी मिलता है। स्पीकर के साथ अलग से ट्वीटर भी दिए गए हैं। Acer H PRO सीरीज के टीवी के साथ गूगल टीवी ओएस मिलेगा। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। एसर के इन सभी टीवी के साथ वॉयस असिस्टेंट वाला रिमोट भी दिया गया है।

 

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Advertisement