इटावा। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार इटावा के पास आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग स्लीपर बोगी में लगी है। बताया जा रहा है कि, जिस बोगी में आग लगी है, उसमें क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस दौरान कई यात्रियों को चोट आई है। वहीं, आग लगने से पूरी बोगी स्वाहा हो गई है। कुछ यात्रियों का सामान भी बोगी में जलने की बात कही जा रही है।
पढ़ें :- चाइनीज मांझे को किया जाए प्रतिबंधित, परिवार के लिए असहनीय पीड़ा का बन रहा कारण : नीरज मौर्य
बताया जा रहा है, ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। वहीं, आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। हालांकि, अभी तक इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। दरअसल, ज्यादातर यात्री आग लगने के बाद ट्रेन से कूद गए।