Mata Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खबर जरूरी है। माता वैष्णो देवी मार्ग में घोड़ा और पिट्ठू वालों ने हड़ताल कर दिया है, वे लोग प्रीपेड सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वैष्णो देवी यात्रा में जिन लोगों को पैदल चलने में दिक्कत होती है, उन्हें पिट्ठू का ही सहारा होता है। ऐसे में माता वैष्णो देवी दरबार में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है खासकर बच्चों और बुजुर्गों को। सोमवार से हड़ताल के कारण वैष्णो देवी मार्ग में लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
दरअसल,ए माता वैष्णो देवी मार्ग में चलने वाले घोड़ा और पिट्ठू मालिकों ने सोमवार को हड़ताल कर दी है। ये लोग प्रीपेड सिस्टम से नंबर देने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार से हड़ताल के कारण वैष्णो देवी मार्ग में श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है। हड़ताल करने वाले मजदूरों ने चेतावनी दी है कि जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता वे काम नहीं शुरू करेंगे