Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura Road Accident : बरातियों से भरा ट्रैवलर टकराया, चार की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात

Mathura Road Accident : बरातियों से भरा ट्रैवलर टकराया, चार की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा : यूपी के मथुरा जिले (Mathura District) में देर रात आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे (Agra Delhi National Highway) पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां हरियाणा (Haryana) से मथुरा (Mathura)आई बरात का ट्रैवलर किसी वाहन से टकरा गया। इस भीषण हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई, जबिक आठ लोगों के घायल होने की सूचना है।

पढ़ें :- मथुरा में लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची महिला थाने लाई गई, ईदगाह में जलाभिषेक की घोषणा के बाद प्रशासन रहा अलर्ट

ये हादसा थाना कोसीकलां (Kosikalan Police Station)  क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे (Agra Delhi National Highway) पर हुआ। बताया गया है कि हरियाणा के पलवल से मथुरा में बरात आई थी। सभी बराती दावत खाने के बाद टैंपो ट्रैवलर से वापस जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से ट्रैवलर टकरा गया। हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई, जबकि आठ बराती घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कोसीकलां थाना पुलिस (Kosikalan Police Station) मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement