Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मऊ का जवान लेह में शहीद, सीएम योगी ने की 50 लाख रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

मऊ का जवान लेह में शहीद, सीएम योगी ने की 50 लाख रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मऊ निवासी सेना के जवान गणेश यादव जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि शहीद जवान की कर्तव्यनिष्ठा एवं पराक्रम पर पूरे प्रदेश को गर्व है, मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

मुख्यमंत्री ने शहीद गणेश यादव के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

मऊ जनपद की सदर तहसील के हलधरपुर थाने के चकरा गांव निवासी गणेश यादव लेह में आर्मी तैनात थे। वे 2002 में सेना में 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे।। गणेश यादव के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके घर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी हुई है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी की गारंटी थी..2 करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा, लेकिन किया कुछ भी नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे
Advertisement